#AirStrikes : शहीद के बेटे ने पिता की तस्वीर हाथों में लेकर सेना की कार्रवाई पर जताया संतोष
शहीद के बेटे ने कहा- फौजी अंकल एक भी आतंकी बचना नहीं चाहिए, नामोनिशान मिट दें दुर्जय पासवान, गुमला आज से 13 दिन पहले पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पुलवामा में 42 भारतीय सैनिकों को छल से मार दिया था. इसमें हमारे गुमला जिला के बसिया प्रखंड स्थित फरसामा गांव का वीर सपूत विजय सोरेंग भी […]
शहीद के बेटे ने कहा- फौजी अंकल एक भी आतंकी बचना नहीं चाहिए, नामोनिशान मिट दें
दुर्जय पासवान, गुमला
आज से 13 दिन पहले पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पुलवामा में 42 भारतीय सैनिकों को छल से मार दिया था. इसमें हमारे गुमला जिला के बसिया प्रखंड स्थित फरसामा गांव का वीर सपूत विजय सोरेंग भी थे. जो आतकंवादियों के हमले में शहीद हो गये. मंगलवार को शहीद विजय का 13वां गांव में मनाया जा रहा था. सुबह तक लोगों में गम था. लेकिन जैसे ही सूर्य की रोशनी के साथ यह पता चला कि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है. पूरे गांव में जश्न का माहौल था.
जैसे-जैसे धूप चढ़ती गयी. लोगों को भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी मिलती गयी. कई लोग सूचना के बाद शहीद के घर फरसामा गांव पहुंचे. सभी लोगों ने खुशी पूर्वक शहीद के परिजनों को भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों को मार गिराने की सूचना दी. कई आतंकी ठिकाने तबाह होने व आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना पर फरसामा गांव में तिरंगा झंडा लहराने लगा.
लोग जश्न मनाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं भारत माता की जय, विजय सोरेंग अमर रहे जैसे नारों से पूरा गांव गूंज उठा. विजय सोरेंग के 13वां को लेकर घर में कई लोग जुट गये गये थे. शहीद के बेटे राहुल सोरेंग ने अपने पिता की शहादत को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान में छुपा एक भी आतंकी बचना नहीं चाहिए. मेरे फौजी अंकल आप मेरे पिता का बदला लें. मेरे पिता को कायरतापूर्ण तरीके से आतंकवादियों ने मारा था. आज मुझे खुशी हो रही है कि हमारे फौजी अंकल मेरे पिता का बदला खुलकर ले रहे हैं.
शहीद की बेटी रेखा सोरेंग ने कहा कि मेरे पिताजी को आतंकवादियों ने मार दिया था. मुझे बहुत दुख लगा था. मेरे पिता की कमी मुझे खल रही है. लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे पिता की शहादत का बदला आज भारतीय सैनिकों ने ले लिया है. इसी प्रकार हर एक आतंकी को मार गिराये. ताकि हम सुकून से रह सके. शहीद के भाई संजय सोरेंग ने कहा कि मेरे भाई विजय की शहादत का भारतीय सैनिकों ने बदला लिया है. लेकिन मेरी अपील है. अभी भी कई आतंकी हैं. उन सब को चुन-चुनकर मार गिराये. ताकि भविष्य में पाकिस्तान एक बार सोचे की भारत से दुश्मनी लेना कितना महंगा पड़ता है.
उन्होंने भारतीय सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. साथ ही हर एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करने की अपील की है. शहीद की मां लक्ष्मी देवी व पिता बृज सोरेंग ने कहा है कि पुलवामा में शहीद हुए मेरे बेटे विजय सोरेंग का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. कई आतंकवादियों को मार गिराया है. मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. आतंकवादियों को बहुत भारी संख्या में मारा है. यह देखकर देश पर गर्व महसूस हो रहा है. मेरे बेटे की शहादत का यह बदला है. आज मुझे जितनी खुशी हुई है. इसे मैं बयां नहीं कर सकती. मेरा बेटा मरा नहीं है. वह देश के लिए शहीद होकर अमर हुआ है. मेरे बेटे को युगों-युग तक याद किया जायेगा.
शहीद की मां लक्ष्मी देवी ने कहा कि यह मेरे बेटे की शहादत का बदला है. पाकिस्तान ने आज से 12 दिन पहले जिस प्रकार कायरतापूर्ण काम किया था. भारत ने उसका जवाब खुलकर दिया है. पाकिस्तान ने छिपकर हमला किया था. लेकिन हमारे फौजी बेटों ने ललकारते हुए पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया है. एक शहीद मां की पुकार है. हर एक आतंकवादी को हमारी भारतीय सेना चुन-चुन कर मारे.
जल, थल व वायु सेना को बधाई : रामेश्वर
पूर्व सांसद डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा है कि पुलवामा घटना का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है. लेकिन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई थमनी नहीं चाहिए. मैं दिल से जल, थल व वायु सेना को बधाई देता हूं. जिस बहादुरी के साथ तीनों सेना ने मिलकर कार्रवाई की है. यह स्वागत योग्य है. मेरी अपील है. जहां भी आतंकी ठिकाने है. उन सबको ध्वस्त किया जाना चाहिए. ताकि भविष्य में आतंकवादी दोबारा सिर उठाने का प्रयास न कर सके.
मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं. जिनकी बहादुरी की बदौलत आज हमारे 42 शहीदों का बदला लिया गया. श्री उरांव ने कहा कि हमारे गुमला जिला के बसिया प्रखंड का लाल विजय सोरेंग को मैं नमन करता हूं. शहीद विजय सोरेंग मेरे दिल पर राज करेगा. क्योंकि वह देश के लिए शहीद हुआ है.