हादसे में छात्र की मौत

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा के समीप अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से कुरडेगा थाना के घाघमुंडा निवासी 18 वर्षीय दीपक मांझी की मौत हो गयी. संदीप कुमार व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. ये तीनों छात्र हैं और इसी सत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 2:43 AM

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा के समीप अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से कुरडेगा थाना के घाघमुंडा निवासी 18 वर्षीय दीपक मांझी की मौत हो गयी. संदीप कुमार व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. ये तीनों छात्र हैं और इसी सत्र में इंटर की परीक्षा पास किये थे. रविवार को तीनों युवक बाइक पर सवार होकर शहर के करौंदी में लगे रथयात्र मेला देखने आये थे. लौटने के क्रम में शाम साढ़े छह बजे एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया.

सुधू मांझी ने बताया कि उसका बेटा दीपक मेला देखने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ वह गुमला आया. रात 11 से 12 बजे के बीच सूचना मिली कि सड़क हादसे में दीपक की मौत हो गयी है. इसके बाद सोमवार की सुबह को गुमला अस्पताल आये. उन्होंने कहा कि दीपक इंटर पास करने के बाद बीए में नामांकन के लिए सिमडेगा कॉलेज से फार्म लिया था.

Next Article

Exit mobile version