भाजपा मंडल सिसई ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

सिसई : भाजपा की विजय संकल्प रैली के तहत सिसई में लगभग 2021 लोगों ने बाइक रैली निकाली. रैली का शुभारंभ एनएच 43 कुदरा जीता पतरा के पास स्पीकर दिनेश उरांव ने झंडा दिखा कर किया. रैली का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र साहू कर रहे थे. बाइक रैली जीता पतरा से शुरू होकर भदौली, मेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 12:43 AM

सिसई : भाजपा की विजय संकल्प रैली के तहत सिसई में लगभग 2021 लोगों ने बाइक रैली निकाली. रैली का शुभारंभ एनएच 43 कुदरा जीता पतरा के पास स्पीकर दिनेश उरांव ने झंडा दिखा कर किया. रैली का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र साहू कर रहे थे.

बाइक रैली जीता पतरा से शुरू होकर भदौली, मेन रोड, थाना रोड, सिसई बस्ती, बांसटोली, छारदा रोड, स्कूल चौक, कुम्हार मोड, बसिया रोड, लकेया, पोटरो, सकरौली, महुआडीपा होती हुई पुन: जीता पतरा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.

स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि सिसई विस क्षेत्र के चारों प्रखंड में विजय संकल्प बाइक रैली निकाल कर कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधने का काम किया गया है. विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए हैं.
यह संदेश कार्यकर्ता घर-घर जाकर पहुंचायें. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है, उसकी पूरे विश्व में सराहना हो रही है. आज पूरे देश की जनता सरकार के साथ खड़ी है और भारतीय सेना दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. आप कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए कमर कस लें. सभा के बाद सामूहिक भोज का आनंद लिया गया.

Next Article

Exit mobile version