डुमरी : प्रखंड स्थित आरसी नवाडीह, रजावल व चिरैया चर्च में राख बुधवार को लेकर मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. मुख्य अधिष्ठाता नवाडीह में फादर क्लेमेंट कुल्लू, रजावल में फादर सीप्रियन व चिरैया में फादर सिप्रियन बा थे. मुख्य अधिष्ठाता फादर क्लेमेंट कुल्लू ने कहा कि आज के राख बुध से चालीसा काल की शुरुआत होती है. उन्होंने कहा कि हे मानव तू मिट्टी है, मिट्टी में एक दिन मिल जायेगा. चालीसा काल में अपने जीवन काल में चिंतन-मनन करना है.
प्रभु कहते हैं कि अपनी बुराइयों का त्याग करें. इसके लिए तीन उपाय परोपकार, प्रार्थना व तपस्या है. इस चालीसा काल में विशेष कर शुक्रवार को मांस, मंदिरा से परहेज करें. चालीसा काल में विशेष कर ख्रीस्तयाग, ईश वचन का पाठ, प्रार्थना, पश्चाताप व उदारता के लिए आध्यात्मिक कार्य करें.
मौके पर फादर इलियस मिंज, फादर सिप्रियन हुजूर, फादर हेनरी कुल्लू, फादर विजय, फादर व्यातुस किंडो, फादर क्लेमेंट कुल्लू, फादर अनसेलम कुजूर, फादर अनिल, फादर जेम्स डुंगडुंग, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर शोषण, सिस्टर आइ कीडो, ललिता मिंज, सिस्टर भूषण सहित काफी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.