नवाटोली मोड़ के समीप हादसे में दो लोग घायल
बिशुनपुर : थाना क्षेत्र के नवाटोली मोड़ के समीप सड़क हादसे में मुख्यालय निवासी शेखर वर्मा (15) व राहुल असुर (18) घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. इधर, शेखर के पिता […]
बिशुनपुर : थाना क्षेत्र के नवाटोली मोड़ के समीप सड़क हादसे में मुख्यालय निवासी शेखर वर्मा (15) व राहुल असुर (18) घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया.
इधर, शेखर के पिता छुनकू वर्मा ने बताया कि घटना से महज दस मिनट पूर्व शेखर की मां ने शेखर को फोन कर घर बुलाया. परंतु शेखर मां की बात नहीं मान कर अपने दोस्त की बाइक में सवार होकर चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज थी. चालक ने संतुलन खोया और पुलसे जा टकराया, जिससे दोनों घायल हो गये.