नौवीं के छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के सोसो भलदम चट्टी निवासी सह छात्र सतीश टोप्पो (14) ने अपने घर के पीछे पेड़ पर रविवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के मामा गुदुवा उरांव ने बताया कि […]
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के सोसो भलदम चट्टी निवासी सह छात्र सतीश टोप्पो (14) ने अपने घर के पीछे पेड़ पर रविवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
घटना के संबंध में मृतक के मामा गुदुवा उरांव ने बताया कि सतीश टोप्पो जतरा टाना भगत स्कूल नवडीहा घाघरा में वर्ग नौवीं का छात्र था. वह स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था. माध्यमिक परीक्षा का सेंटर स्कूल में होने की वजह से सभी वर्ग को छुट्टी दे दी गयी थी. इसके बाद से वह सोसो भलदम चट्टी में आकर अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. उसने रविवार की रात फांसी लगा ली.