वोटरों को डरानेवालों पर होगी कार्रवाई
गुमला : लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी वोटर को डराने व धमकाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. चाहे वह कोई भी होगा. चुनाव की घोषणा के साथ ही गुमला जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बना दिया गया है. इस संबंध में गुमला डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा […]
गुमला : लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी वोटर को डराने व धमकाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. चाहे वह कोई भी होगा. चुनाव की घोषणा के साथ ही गुमला जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बना दिया गया है. इस संबंध में गुमला डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा है कि उग्रवादी व अपराधी गतिविधि को देखते हुए वोटरों को डराने व धमकाने वालों पर नजर रखी जायेगी.
साथ ही इसके लिए थानावार अभियान भी चलेगा. साथ ही वैसे व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी, जिनका पूर्व के चुनावों में अापराधिक इतिहास रहा हो. साथ ही मतदाताओं को डराने, धमकाने व बूथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा है कि जिनके पास अवैध हथियार है.
कोई सूचना मिलती है, तुरंत इसपर कार्रवाई कर हथियार जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. हथियारों की स्मगलिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. चुनाव को लेकर विशेष अभियान चला कर आदिवासी व हरिजन अत्याचार अधिनियम के तहत अपराधी तत्वों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.