गुमला : पीएलएफआइ के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें अजय गोप, बली गोप व अजय गोप शामिल है.इन तीनों के पास से एक देसी दोनाली बंदूक, एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी मंगलवार की देर शाम अंबागढ़ा पुल के पास की गयी. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं.
इस सूचना पर एएसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने अंबागढ़ा के समीप तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पाया. उनकी तलाशी ली गयी तो हथियार और पैसे मिले. दो उग्रवादियों पर हत्या, रंगदारी मांगने व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. जबकि एक उग्रवादी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व रंगदारी का मामला दर्ज है.