वज्रपात से एक की मौत
बिशुनपुर : प्रखंड के निरासी करचा गांव में वज्रपात की चपेट मे आने से परमेश्वर उरांव (55) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर बिशुनपुर प्रखंड में तेज बारिश के साथ बिजली चमक रही थी. उसी दौरान निरासी करचा गांव के परमेश्वर उरांव अपने घर में बैठे हुए थे, तभी घर पर ही […]
बिशुनपुर : प्रखंड के निरासी करचा गांव में वज्रपात की चपेट मे आने से परमेश्वर उरांव (55) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर बिशुनपुर प्रखंड में तेज बारिश के साथ बिजली चमक रही थी. उसी दौरान निरासी करचा गांव के परमेश्वर उरांव अपने घर में बैठे हुए थे, तभी घर पर ही वज्रपात हो गया, घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी.
घाघरा. सकरपुर गम्हरिया गांव निवासी अलिशा मिंज (16) व अल्पना एक्का (16) दो छात्राएं वज्रपात की चपेट में आ गयी. दोनों को सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.