22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह छह को

गुमला : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छह जुलाई को किया जायेगा. कार्यक्रम संत इगAासियुस उवि गुमला स्थित फादर पीपी वनफल हॉल में दिन के दस बजे से शुरू होगा. इसके मुख्य अतिथि जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी, विंग आइएसटी के सम्मानित सदस्य व गुमला के प्रबुद्ध लोग होंगे. इन विद्यालय के विद्यार्थी […]

गुमला : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छह जुलाई को किया जायेगा. कार्यक्रम संत इगAासियुस उवि गुमला स्थित फादर पीपी वनफल हॉल में दिन के दस बजे से शुरू होगा. इसके मुख्य अतिथि जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी, विंग आइएसटी के सम्मानित सदस्य व गुमला के प्रबुद्ध लोग होंगे.

इन विद्यालय के विद्यार्थी होंगे सम्मानित : सरस्वती विद्या मंदिर गुमला के मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र सुचित कुमार, श्रद्धा कुमारी, वासुकी नंदन शर्मा, शीतल कुमारी, राहुल देव, अंकित कुमार अग्रवाल, निशा कुमारी, आकाश कुमार, अर्चना कुमारी, बरखा रानी, आकाश कुमार, ज्योति कुमारी व दीपिका कुमारी, नेट्रोडैम विद्यालय की साक्षी समीक्षा सौरभ, मनीषा टेटे, निकिता चौधरी, राहुल राज, अनिशा बेक, अंजलि बाखला, अमन चौहान, आशा ज्योति, मेहरोज हसन, मीनाक्षी साहू, पूजा कुमार प्रसाद, नीलम कुजूर, पूनम बेक, उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला की फलक आरजू, आरती कुमारी, तैयब्बा रहमानी, लवली कुमारी, नेहा शालिनी बाड़ा, अफरोज एजाज, अफशा परवीन, रवीना बारला, नीलम भेंगरा, उमैरा परवीन, संत पात्रिक उवि गुमला के संगीता बारला, सुचिता एक्का, ईभा सुमन एक्का, नितेश कुमार यादव, अरुण कुमार टोप्पो, लक्ष्मी टोप्पो, रोशन एक्का, पंकज लकड़ा, राजेश एक्का, गुलाब भगत, प्रतिमा बिलुंग, सज्जन कुजूर, संत इगAासियुस उवि गुमला के सज्जन कुमार, अश्विन एक्का, विलशन कुल्लू, मुरलीधर सिंह, देंवेंद्र एक्का, धीरज कुमार महतो, अमित लकड़ा, अश्विन खलखो, शैलेश लिंडा, आशीष निशांत तिर्की शामिल है.

इंटर संकाय में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में नोट्रोडैम विद्यालय के विज्ञान संकाय में सोनाली केरकेट्टा, आलिया अंजुम, जेबा परवीन, अंजलि जैकअप, दीपू मोल जोसेफ, शैलजा दीपाली, निवेदिता प्रसाद, अंजना बोस, लेखा उरांव, उषा रानी, प्रिया राज, सुशीला किस्कु, कंचन रानी, मेघा सिन्हा, संत इगAासियुस इंटर कॉलेज के विज्ञान संकाय के मो शदाब वसीम, राफिया परवीन, राहुल टोप्पो, पवन कुमार सिंह, संगीता लकड़ा, जीनत परवीन, अनवेशिका केरकेट्टा, पूनम पन्ना, विवेक उरांव, महेंद्र मुंडा, वाणिज्य संकाय में सुना उरांव, समीक्षा कुमारी, नेलशन मिंज, विकास कुल्लू, अजीत चीक बड़ाइक, राजकिशोर बड़ाइक, लिंकन मिंज, संजय सिंह, इलिसबा टोप्पो, सालमोन खेस, कला संकाय में कमल खलखो, आबिला कुजूर, वेलेंटाइन डुंगडुंग, डॉली नायक, पुनिता कच्छप, माधुरी बेक, एतवारी कुमारी, अलोक बारला, रेशमा डुंगडुंग, स्वाती कुमारी व रजत गुंजवार, संत पात्रिक इंटर कॉलेज के विज्ञान संकाय में अनुज गोप, आकांक्षा कुमारी सिंह, प्रियंका पन्ना, कंचन तिर्की, सुरजमनी मिंज, हंसवती कुमारी, कृतिका कुमारी, तारामनी कुजूर, सुजाता कुमारी, फलोरा इंदवार, प्रिया कुमारी, वाणिज्य संकाय में नूतन खेस, आमोस तिर्की, प्रज्ञा केरकेट्टा, अवित जेम्स टोप्पो, अंशु रानी कुजूर, अभय किशोर मिंज, राहुल साहू, विनोद तिर्की, बिरसमनी कुमारी, तरन्नुम परवीन, अलबर्ट केरकेट्टा, आशीष कुमार, कला संकाय में रश्मि कुमारी नाग, मुक्ति तिग्गा, ममता लकड़ा, नीलिमा एक्का, मजेला मिंज, रोशनी तिग्गा, करू णा निधि पन्ना, संगीता कुमारी, अरूणा बाखला, कंचन टोप्पो, उर्मिला कुमारी, होलिका टेटे, प्रेमिका केरकेट्टा, अमित पवन एक्का, करमी कुजूर, प्रियंका लकड़ा, अविनाश कुजूर, अनिमा टोप्पो, मीनू प्रतिमा बाड़ा, उसरुलाइन कॅान्वेंट के विज्ञान संकाय में मनीषा कुजूर, अनुपा एक्का, कुमुद कुमारी, सुषमा उरांव, अंबिका कुमारी, पूनम एक्का, नील कुसूम बाड़ा, स्वीटी तिर्की, प्रेमलता मिंज, सुजाता लकड़ा व कला संकाय की अर्चना मिंज, निकुंज एक्का, रेश्मा कुजूर, रीना कुजूर, सिकुंदा सोरेंग, मीरा श्वांसी, हबीबा परवीन, सुशीला सोरेंग, नोमिता तेरेसा मिंज, सुशांति चोरांठ, विक्टोरिया टेटे, पूनम उरांव व नीलम तिर्की शामिल है. अगर किसी का नाम छूट गया है, तो वे प्रभात खबर कार्यालय गुमला से संपर्क कर सकते हैं.

विद्यार्थियों को अंक पत्र की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी चयनित विद्यार्थी अपने साथ अंक पत्र व प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी जरूर लायें. चयनित प्रतिभागियों में जो जिले से बाहर चले गये हैं, वैसे प्रतिभागी के अभिभावक अंक पत्र व प्रवेश पत्र के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग ले सकते हैं. अंक पत्र व प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी प्रभात खबर कार्यालय में पांच जुलाई तक जमा कर दें. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर कार्यालय में सीधा संपर्क कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 9334197339 व 9471501007 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें