तीन दिनों के लिए आंगनबाड़ी व सामुदायिक भवन का अधिग्रहण

गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुमला व सिमडेगा जिला से चिह्नित किये गये आंगनबाड़ी केंद्रों व सामुदायिक भवनों को मतदान केंद्र बनाने के लिए अधिग्रहण कर लिया गया है. उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि 67-सिसई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या एक से 332, 68-गुमला विधानसभा क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:30 AM

गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुमला व सिमडेगा जिला से चिह्नित किये गये आंगनबाड़ी केंद्रों व सामुदायिक भवनों को मतदान केंद्र बनाने के लिए अधिग्रहण कर लिया गया है.

उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि 67-सिसई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या एक से 332, 68-गुमला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या एक से 313, 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 105 से 349 एवं 70-सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या एक से 74 को मतदान दिवस के लिए तीन दिनों के लिए अधिग्रहण किया गया है.

मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान दिवस के एक दिन बाद तक पूरा भवन (उपस्कर सहित) अधिग्रहण किया गया है.उपायुक्त ने सभी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक भवन की चाबी को संबंधित बीएलओ को सौंपने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version