गुमला :पति की हत्या, पत्नी व बच्चे ने भाग कर बचायी जान
कामडारा (गुमला) : सिमडेगा जिला के महाबुआंग थाना के ओल्हान गिरजाटोली गांव निवासी अमुष समद (45 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी. वहीं, उसकी पत्नी व दो बच्चे अपराधियों के चंगुल से बच निकले. घटना शनिवार की है. रविवार को कुरकुरा थाना की पुलिस ने शव ओल्हान जंगल से बरामद किया. कुरकुरा के थानेदार […]
कामडारा (गुमला) : सिमडेगा जिला के महाबुआंग थाना के ओल्हान गिरजाटोली गांव निवासी अमुष समद (45 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी. वहीं, उसकी पत्नी व दो बच्चे अपराधियों के चंगुल से बच निकले. घटना शनिवार की है. रविवार को कुरकुरा थाना की पुलिस ने शव ओल्हान जंगल से बरामद किया. कुरकुरा के थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि अमुष रांची से होली मनाने सपरिवार अपने गांव आया था.
घटना के दिन वह अपनी पत्नी मंजू सुरीन समेत दो बच्चों के साथ ओल्हान से मेहमानी करने कुलबुरू कांसीटोली जा रहा था. इसी दौरान जंगल में चार-पांच अपराधियों ने उन्हें रोक कर पत्नी और बच्चों के सामने ही उनकी हत्या कर दी. अपराधियों की पिटाई से पत्नी को भी चोट पहुंची है. किसी तरह पत्नी व बच्चे भाग कर जान बचाने में कामयाब रहे. पुलिस का दावा है कि शीघ्र हत्याकांड का खुलासा कर अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.