सास व साला पर पत्नी व बच्चों को बेचने का आरोप

गुमला : गुमला प्रखंड के गढ़सारू निवासी पंचू सिंह ने गुमला थाना में आवेदन सौंपा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी चंद्रावती देवी व दो बच्चों के गायब होने की शिकायत की है. पंचू ने इस मामले में अपनी सास व साला को आरोपी बनाया है. आवेदन में कहा है कि कठैतकुरा गांव निवासी सास गौरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 1:34 AM

गुमला : गुमला प्रखंड के गढ़सारू निवासी पंचू सिंह ने गुमला थाना में आवेदन सौंपा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी चंद्रावती देवी व दो बच्चों के गायब होने की शिकायत की है. पंचू ने इस मामले में अपनी सास व साला को आरोपी बनाया है.

आवेदन में कहा है कि कठैतकुरा गांव निवासी सास गौरी देवी व साला सूरज सिंह 23 अगस्त 2018 को मेरे घर गुमला मेहमानी आये थे और घर में पूजा-पाठ का बहाना बना कर मेरी पत्नी चंद्रवती देवी व दोनों बच्चों को अपने साथ घर ले गये. जब पंचू 15 दिन बाद अपने ससुराल कठैतकुरा गया, तो वहां पर पत्नी व बच्चे सहित सास व साला नहीं थे.
गांव वालों ने बताया कि तुम्हारी सास, साला, पत्नी व बच्चे सभी दिल्ली कमाने गये हैं. दिल्ली का अता-पता नहीं रहने के बावजूद पंचू दिल्ली व कई जगहों पर पत्नी व बच्चे को खोजने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मिले. दिसंबर 2018 में पंचू को पता चला कि सास, साला द्वारा पत्नी व बच्चों को कठैतकुरा गांव वापस लाया गया है. पंचू 18 दिसंबर को कठैतकुरा गया, लेकिन सास व साला मेरी पत्नी व बच्चे को ले जाने से मना करने लगे व मारपीट करने लगे.
जिससे पंचू लौट कर अपने घर गढ़सारू आ गया. इधर, 19 मार्च 2019 को अपने ससुराल पत्नी व बच्चे को लाने गया, तो वहां सिर्फ मेरी सास व साला था. उनसे पत्नी व बच्चे के संबंध में पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी. साथ ही मारपीट कर घर से निकाल दिया. उन्होंने आशंका जतायी है कि मेरी सास गौरी देवी व साला सूरज सिंह ने पत्नी व दो बच्चों को किसी प्लेसमेंट एजेंसी में बेच दिया है.

Next Article

Exit mobile version