लोकसभा चुनाव : स्वीप कार्यक्रम के लिए पद्मश्री मुकुंद नायक बनाये गये स्टेट आइकॉन

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : लोकसभा चुनाव-2019 में झारखंड राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत पद्मश्री मुकुंद नायक को स्टेट आइकॉन बनाया गया है. वहीं सभी 24 जिला के लिए जिला स्तर पर भी आइकॉन को चुना गया है.किसी जिले में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:57 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : लोकसभा चुनाव-2019 में झारखंड राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत पद्मश्री मुकुंद नायक को स्टेट आइकॉन बनाया गया है.

वहीं सभी 24 जिला के लिए जिला स्तर पर भी आइकॉन को चुना गया है.किसी जिले में एक तो किसी जिले में तो आइकॉन बनाये गये हैं. इसमें गुमला जिला से नागपुरी गायक महावीर साहू व फुटबॉल खिलाड़ी रेखा उरांव को जिला आइकॉन बनाया गया है.

स्‍टेट आइकॉन की पूरी सूची यहां देखें

* खूंटी जिला से मुरहू के दशरथ महतो, लालमोहन सिंह

* लोहरदगा जिला के लिए अर्चरी खिलाड़ी प्रेरणा भगत.

* इस्ट सिंहभूम के लिए अर्चरी खिलाड़ी पूर्णिमा महतो

* वेस्ट सिंहभूम के लिए अर्चरी खिलाड़ी गुनाराम पूर्ति.

* सराईकेला जिला के लिए कौशल विकास केंद्र के रघुनंदन महतो, आशा वर्कर मनीता देवी.

* लातेहार जिला के लिए रानी मिस्त्री सुनीता देवी

* पलामू के लिए सैकत चटोउपाध्याय

* गढ़वा जिला के लिए कवि रमेश चंचल, खिलाड़ी ओमप्रकाश गुप्ता

* रामगढ़ जिला के लिए अर्चरी खिलाड़ी मधुमिता कुमारी

* चतरा जिला के लिए फिल्म एक्ट्रेस शीतल सिन्हा, गायक शालिनी दुबे.

* हजारीबाग जिला के लिए डिफेंस के कैप्टन शिखा सुरभि, खिलाड़ी पंकज रजक.

* गिरिडिह जिला के लिए इंडियन क्लासिकल के मनोज केडिया.

* बोकारो जिला के लिए सोशल सर्विस के प्रभाकर बनवार.

* धनबाद जिला से क्रिकेटर शाहबाज नदीम, ऑलम्पिक खिलाड़ी गोवर्धन रजक.

* कोडरमा जिला के लिए खिलाड़ी साकेत केशव, कालीचरण दास.

* जामताड़ा के लिए खिलाड़ी आकाश सिंह, क्लासिकल डांसर पल्लवी राय.

* गोडडा जिला के लिए खिलाड़ी पवन कुमार सिंह, मोनालीसा कुमारी.

* दुमका जिला के लिए एथलेटिक्स बरनतियुस मरांडी, खिलाड़ी तारित कुमार गोराई.

*साहेबगंज के लिए क्रिकेट खिलाड़ी अनवर शेख.

* देवघर जिला के लिए विकलांग विकास समिति के सचिव बमझोली प्रसाद यादव.

Next Article

Exit mobile version