भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
डुमरी(गुमला) : चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार व डुमरी थानेदार रमेश कुमार सिंह ने डुमरी बाजारटांड़ में दीपक कुमार फास्ट फूड, कोलड्रिंक की दुकान व घर में बुधवार की रात छापामारी की. छापामारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ कुलदीप कुमार […]
डुमरी(गुमला) : चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार व डुमरी थानेदार रमेश कुमार सिंह ने डुमरी बाजारटांड़ में दीपक कुमार फास्ट फूड, कोलड्रिंक की दुकान व घर में बुधवार की रात छापामारी की. छापामारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी के दीपक कुमार सिंह व पंकज कुमार के घर व दुकान में बिक्री के लिए अवैध शराब रखी गयी है. इस निमित छापामारी दल का गठन कर छापामारी की गयी, जिसमें काफी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. इनमें केन बियर 50 पीस, विहस्की 13 पीस, ऑफिसर च्वाइस 76 पीस, मैकडूवेल 86 पीस, रॉयल स्टैग 76 पीस, ओसी ब्लू 48 पीस, देसी शराब 135 पीस, मशालेदार शराब 125 पीस शामिल है.
वहीं दुकानदार दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पंकज कुमार के डुमरी स्थित घर की तलाशी ली गयी, तो पंकज कुमार घर में नहीं था. उसके घर में रॉयल स्टैग का 29 पीस, ऑफिसर च्वाइस 18 पीस, इम्पीरियल ब्लू 22 पीस, टूर्बग स्ट्रांग 18 पीस, किंगफिशर पांच पीस, केन बियर 33 पीस बरामद किया गया. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख है. छापामारी में पुअनि अमित कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.