घाघरा : घाघरा थाना के बंसरी गांव निवासी पूनम देवी ने दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में पूनम के चाचा तुलसी केवट ने बताया कि पूनम का विवाह बंसरी गांव निवासी भरोस केवट के साथ 22 फरवरी को देवाकी बाबा धाम मंदिर में हुआ था.
Advertisement
दहेज प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता ने दे दी जान!
घाघरा : घाघरा थाना के बंसरी गांव निवासी पूनम देवी ने दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में पूनम के चाचा तुलसी केवट ने बताया कि पूनम का विवाह बंसरी गांव निवासी भरोस केवट के साथ 22 फरवरी को देवाकी बाबा धाम मंदिर में हुआ था. शादी […]
शादी से पूर्व भरोस केवट ने दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. इस पर हम लोगों ने कहा इतना पैसा देने में असमर्थता दिखायी. इसके बाद भरोस केवट ने 30 हजार रुपये में शादी के लिए हामी भर दी, फिर शादी हुई. एक महीना तक सब ठीक-ठाक चला. इसी बीच होली में जब पूनम अपने मायके गयी, तो अपने चाचा से कहा कि ससुराल वाले डेढ़ लाख रुपये नहीं मिलने पर अब बाइक की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर अलग कर देने की बात करते हैं और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.
होली बीतने के बाद पूनम पुनः अपने ससुराल आयी. जिसके बाद ससुराल वालों ने पूनम को जान से मारने के ख्याल से खाने में जहर मिला दिया. खाना खाते ही पूनम बेहोश हो गयी. जिसके बाद पूनम के ससुराल से हमें सूचना मिली कि पूनम ने जहर खा लिया है. हम लोग पूनम को देखने गुमला सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन हमलोग के पहुंचने तक पूनम ने दम तोड़ दिया था.
जिसके बाद चाचा तुलसी केवट ने भरोस केवट, पवन केवट, शीला देवी, बालो देवी पर अपनी भतीजी पूनम को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इधर मृतका के पति भरोस केवट ने भी घाघरा थाना में आवेदन दिया है. अपने आवेदन में भरोस केवट ने कहा है कि उसकी पत्नी पूनम कुमारी गत 29 मार्च को रात्रि लगभग 8:00 बजे अचानक चिल्लाने लगी, तब जाकर मैंने देखा और पूछा क्या हुआ है, तब उसने कहा कि सब्जी में छिड़काव करने वाला जहर मैंने खा लिया है. उसे घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए घूमना रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement