CM रघुवर दास ने गुमला में लगाया ”जय सरना” का नारा, कहा : सरकार बनाते ही सरना कोड होगा लागू

दुर्जय पासवान, गुमला लोहरदगा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने दो सेट में नामांकन किया. मौके पर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के साथ कई बड़े नेता मौजूद थे. नामांकन के बाद नगर भवन गुमला में भाजपा की सभा हुई. सीएम रघुवर दास ने अपना संबोधन ‘जय सरना’ के नारे से शुरू किया. उन्‍होंने सरहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 8:37 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

लोहरदगा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने दो सेट में नामांकन किया. मौके पर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के साथ कई बड़े नेता मौजूद थे. नामांकन के बाद नगर भवन गुमला में भाजपा की सभा हुई. सीएम रघुवर दास ने अपना संबोधन ‘जय सरना’ के नारे से शुरू किया. उन्‍होंने सरहुल पर्व व रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो सरना कोड लागू होगा. सीएम ने कहा गुमला जिले की धरती भगवान हनुमान की जन्मस्थली है. भगवान हमें इतनी शक्ति दे कि देश की असुरी शक्ति का हम नाश कर सकें. पहला उम्मीदवार सुदर्शन भगत हैं. जिन्होंने आज लोहरदगा सीट के लिए नामांकन किया. हम सभी को सुदर्शन को जिताना है. सुदर्शन का चक्र तीसरी बार चलेगा. झारखंड की असुरी शक्ति को सुदर्शन चक्र से काटा जायेगा.

उन्‍होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकवादी हमले अधिक होते थे. लेकिन कांग्रेस में इतनी ताकत नहीं थी कि आतंक का जवाब दे सके. परंतु उड़ी व पुलवामा हमले पर हमारी भाजपा सरकार ने करारा जवाब दिया. चुन चुनकर आतंकवादियों को अब मारा जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि दुनिया का तीसरा महाशक्तिशाली देश भारत बना. जो आतंकवादियों को मार रहा है. भारत में रहने वाले सेना की कार्रवाई पर सबूत मांगते हैं. सबूत मांगने वाली पार्टियों को इस चुनाव में सबक सिखाना है. वीर सपूतों का अपमान करने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ना है.

प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने कहा पार्टी ने मुझे पुनः टिकट दिया है. मैं पूर्व में दो बार सांसद रह चुका हूं. 2014 के मंत्रिमंडल में मैं मंत्री रह चुका हूं. मैं अपने क्षेत्र का विकास करने का काम किया है. सरकार की योजना को गांव गांव तक पहुंचाया गया है. इस चुनाव में आपका सहयोग चाहिए. ताकि नरेंद्र मोदी को पुनः देश का पीएम बनाना है.

प्रभारी मंगल पांडे ने कहा है कि हम इसी मिट्टी में जन्मे हैं. इस मिट्टी से उपजे अनाज को खाते हैं. हम सभी शुभकामनाएं देने यहां आये हैं. 23 मई को जब रिजल्ट निकलेगा, तो सुदर्शन भगत जीतेंगे. सुदर्शन गरीब का बेटा है. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सुदर्शन काम करेंगे. लेकिन कुछ लोग झूठ बोलने के आदी हैं. कांग्रेस चार पीढ़ी से देश की जनता से झूठ बोलते आयी है. झूठ बोलने वाले फिर चुनाव में है.

Next Article

Exit mobile version