समन्वय बना कर नेटवर्क उपलब्ध करायें

दिशा-निर्देश : चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक, उपायुक्त ने कहा सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने नेटवर्क की बेहतर सुविधा सभी पोलिंग बूथों में करने को कहा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 1:07 AM

दिशा-निर्देश : चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक, उपायुक्त ने कहा

सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने नेटवर्क की बेहतर सुविधा सभी पोलिंग बूथों में करने को कहा. इसके लिए नेटवर्किंग कंपनी से समन्वय बना कर सभी क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. शैडो एरिया में सुरक्षा व मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा माइक्रो प्लान बना कर कार्य करने काे कहा.
सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया के दौरान वाहन कोषांग से वाहन की उपलब्धता पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. शराब के कारोबार में अवैध रूप से लगे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा गया. इसके लिए सघन रूप से छापामारी अभियान चलाने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया.
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने को भी कहा गया. एसपी संजीव कुमार ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों, कलस्टर तथा रूट चार्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 70 सिमडेगा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 71 कोलेबिरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version