अखाड़ाें को पहचान-पत्र निर्गत किया जायेगा

गुमला : केंद्रीय महावीर मंडल समिति की बैठक रौनियार भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुरस्कार वितरण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व मुरली मनोहर प्रसाद व अधिवक्ता नागेंद्र मोहन श्रीवास्तव करेंगे. इसमें सभी संरक्षक भी सहयोग करेंगे. महारामनवमी के दिन जो अखाड़ा पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:03 AM

गुमला : केंद्रीय महावीर मंडल समिति की बैठक रौनियार भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुरस्कार वितरण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व मुरली मनोहर प्रसाद व अधिवक्ता नागेंद्र मोहन श्रीवास्तव करेंगे. इसमें सभी संरक्षक भी सहयोग करेंगे.

महारामनवमी के दिन जो अखाड़ा पहले आयेगा और अंतिम तक रहेगा, वहीं अखाड़ा पुरस्कार योग्य होगा. झांकी के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा. वैसे क्लब, जिनका डंका बाजा बेहतर होगा, उनके बीच भी पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. मंगलवारी जुलूस व अष्ठमी जुलूस में भी जो अखाड़ा पहले आयेगा और अंतिम में जायेंगे, उन्हें भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही वैसे अखाड़े, जो अनुशासन में रहेंगे, उनके बीच भी पुरस्कार का वितरण किया जायेगा.

अंत में सभी अखाड़ा अध्यक्ष व सचिव से अपील की गयी कि इस बार सभी अखाड़ा को पहचान-पत्र निर्गत किया जायेगा. अध्यक्ष, सचिव अपना-अपना फोटो सचिव के पास जमा करेंगे. मौके पर शशिप्रिया बंटी, अमित पोद्दार, निर्मल गोयल, रवींद्र सिंह, अनिल आनंद, संजय वर्मा, राजेश सिंह, अंकित विश्वकर्मा, अनमोल गुप्ता, विकास सिंह, विजय शंकर दास, मुरली मनोहर प्रसाद, नागेंद्र मोहन श्रीवास्तव, विपिन सिंह व विभिन्न अखाड़ा के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version