चेकडैम में नहाने गये दो बच्चे की डूबने से मौत
पांच बेटियों के बीच अकेला बेटा अमन था बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के सियारटोली गांव के माठू खेरवार का पांच वर्षीय पुत्र अमन खेरवार की मौत चेकडैम में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि गांव के अन्य लड़कों के साथ गांव के समीप नदी में बने चेकडैम में नहाने गया था. अमन ने […]
पांच बेटियों के बीच अकेला बेटा अमन था
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के सियारटोली गांव के माठू खेरवार का पांच वर्षीय पुत्र अमन खेरवार की मौत चेकडैम में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि गांव के अन्य लड़कों के साथ गांव के समीप नदी में बने चेकडैम में नहाने गया था.
अमन ने नहाने के लिए चेकडैम में छलांग लगा दी. चेकडैम में पानी गहरा होने के कारण वह डूबने लगा, तभी अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर पास के एक युवक ने जाकर उसे चेकडैम से बाहर निकाला और उसे सीएचसी बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को यह घटना घटी.
अमन की मां हिमांचल प्रदेश में है. अपने बचों के साथ गुरुवार को माठू खेरवार हिमाचल जाने वाला था. इसके लिए वह घाघरा टिकट बुक कराने गया था. माठू खेरवार दो सप्ताह पूर्व अपने बच्चों संग हिमाचल से अपने घर आया था. परिजनों ने बताया कि पांच बेटियों के बीच अकेला बेटा अमन था.