11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरघटी में पुल बना नहीं राशि की निकासी हो गयी

जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के सिकरी पंचायत स्थित पाकरटोली गांव के मरघटी नाला में अधूरा पुल बना कर इंजीनियर पैसा डकार गया. 20 लाख के पुल में 18 लाख रुपये की निकासी हो गयी है. इसके बाद भी पुल का काम पूरा नहीं हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही […]

जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के सिकरी पंचायत स्थित पाकरटोली गांव के मरघटी नाला में अधूरा पुल बना कर इंजीनियर पैसा डकार गया. 20 लाख के पुल में 18 लाख रुपये की निकासी हो गयी है. इसके बाद भी पुल का काम पूरा नहीं हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. अधूरे पुल के कारण बरसात में पाकरटोली गांव की छह सौ आबादी टापू में तब्दील हो जाता है.

पुल मनरेगा से बन रहा था. काम विशेष प्रमंडल की देखरेख में हो रहा था. काम करानेवाले इंजीनियर का अब गुमला से स्थानांतरण हो गया है. इंजीनियर ने पुल निर्माण के लिए 18 लाख रुपये की निकासी कर ली है. काम करा रहे ठेकेदार मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वर्ष 2007 वा 2008 की योजना है. पुल की स्वीकृति के बाद तेजी से काम किया. पुल की ढलाई भी हो गयी. परंतु पुल के दोनों छोर पर गार्डवाल व अप्रोच पथ नहीं बनाया गया. जिस कारण पुल अधूरा रह गया. अब यह बेकार पड़ा हुआ है.

ठेकेदार ने कहा कि इंजीनियर ने काम के एवज में दो लाख रुपये दिया था. जबकि अभी मेटेरियल व मजदूरी भुगतान बकाया है. कई बार इंजीनियर से पैसा भुगतान की मांग की. पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इधर गांव के कैलाश खेरवार, बैजु बढ़ी, हुड़कू बैगा, विजय खेरवार, मरियानुस खलखो, शिबू बैगा, चरक खेरवार ने कहा कि पुल नहीं होने के कारण भारी परेशानी होती है. बरसात में यह गांव टापू बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें