साक्षरता अभियान चलायेगा रोटरी क्लब

गुमला : गरीब बच्चों को शिक्षित करने, हर हाथ में कलम व किताब हो, इस लक्ष्य के साथ रोटरी क्लब गुमला साक्षरता अभियान चलायेगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. क्लब के पीआरओ दीपक गुप्ता ने बताया कि एक करोड़ किताब एक करोड़ मुस्कान ही हमारा लक्ष्य है. अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब ने वर्ष 2017 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 5:22 AM

गुमला : गरीब बच्चों को शिक्षित करने, हर हाथ में कलम व किताब हो, इस लक्ष्य के साथ रोटरी क्लब गुमला साक्षरता अभियान चलायेगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. क्लब के पीआरओ दीपक गुप्ता ने बताया कि एक करोड़ किताब एक करोड़ मुस्कान ही हमारा लक्ष्य है. अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब ने वर्ष 2017 तक भारत को पूर्ण साक्षर बनाने का अभियान चला रहा है. इसके तहत एक जुलाई से भारत को पोलियो मुक्त बनाने के बाद साक्षरता अभियान शुरू किया गया है.

प्राथमिक स्कूल के किताबों का संग्रह करेंगे : रोटरी क्लब प्राथमिक शिक्षा के लिए किताब जमा कर रहा है. इन किताबों को स्कूल में पुस्तकालय बना कर दिया जायेगा. जिससे इन किताबों का लाभ बच्चों को मिल सकेगा.

कोई भी पुरानी व नयी पुस्तक दे सकता है : इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति पुरानी व नयी पुस्तक रोटरी क्लब को दे सकता है. जिससे उन किताबों को जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचा कर उन्हें शिक्षित करने का प्रयास किया जा सके.

अशिक्षा को खत्म करना टारगेट है. दीपक : दीपक गुप्ता ने गुमला जिला के लोगों से अपील किया है कि प्राथमिक शिक्षा, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल के अलावा चित्रकला, सामान्य ज्ञान की पुस्तकें जमा कर सकते हैं. दिल से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें. अशिक्षा को खत्म करना हम सबों का टारगेट हो.

Next Article

Exit mobile version