ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कुरूमगढ़ के दरकाना गांव में शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से गांव के कई किसानों की सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी. वहीं कई किसानों के खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो गये. वज्रपात से दिलीप उरांव की सब्जी की फसल, रामकेश्वर खेरवार की […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कुरूमगढ़ के दरकाना गांव में शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से गांव के कई किसानों की सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी. वहीं कई किसानों के खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो गये.
वज्रपात से दिलीप उरांव की सब्जी की फसल, रामकेश्वर खेरवार की सब्जी की फसल व गेहूं की फसल, लक्ष्मण उरांव की सब्जी फसल, जोरू उरांव की गेहूं फसल, सुदेव खेरवार की सब्जी की फसल व बंधन उरांव के खेत में लगी सब्जी व गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी. वहीं लक्ष्मण उरांव व बाबूलाल उरांव के घर खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो गये. जगलु उरांव के घर के मिट्टी की दीवार पर ठनका गिरा, जिससे दीवार दरक गयी है.