भतीजे ने की चाचा की हत्या
जमीन विवाद में डुमरी(गुमला) : डुमरी थाना क्षेत्र के उदनी हर्राटोली गांव निवासी प्लादियुस केरकेट्टा (65) की उसके ही भतीजा संतोष उरांव ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने संतोष को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की शाम की है. इधर हत्या की सूचना पर डुमरी पुलिस दल […]
जमीन विवाद में
डुमरी(गुमला) : डुमरी थाना क्षेत्र के उदनी हर्राटोली गांव निवासी प्लादियुस केरकेट्टा (65) की उसके ही भतीजा संतोष उरांव ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने संतोष को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की शाम की है. इधर हत्या की सूचना पर डुमरी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया.
बुधवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बेटा जॉन केरकेट्टा ने बताया कि उसके पिता प्लादियुस घर से एक किमी दूर स्थित केदली डोड़हा में फसल की रखवाली करने खेत गया था. तभी बड़ा पिताजी का बेटा संतोष घर आकर गाली-गलौज करते हुए मुङो जान से मारने की धमकी देने लगा.
घर में प्लादियुस को न देख कर संतोष खेत चला गया. जहां फसल की रखवाली के क्रम में सोता देख संतोष ने टांगी से सिर पर वार कर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलने पर गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से डुमरी पुलिस को सूचना दी गयी. हत्या के अभियुक्त को ग्रामीणों ने पकड़ कर डुमरी पुलिस को सौंप दिया है. बेटे ने बताया कि उसके बड़ा पिताजी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में प्लादियुस की हत्या हुई है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. जमीन विवाद में हत्या हुई है.