शारीरिक संबंध बनाया, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार

गुमला : गुमला की एक युवती ने घाघरा निवासी रामचंद्र पन्ना पर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने व शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने गुमला कोर्ट में परिवाद दायर किया है. कोर्ट के आदेश पर गुमला थाना में रामचंद्र पन्ना के खिलाफ केस दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 1:45 AM

गुमला : गुमला की एक युवती ने घाघरा निवासी रामचंद्र पन्ना पर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने व शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने गुमला कोर्ट में परिवाद दायर किया है. कोर्ट के आदेश पर गुमला थाना में रामचंद्र पन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

दर्ज केस के अनुसार, युवती वर्ष 2010 में आरोपी के घर में किराये में रहती थी. इसी दाैरान आरोपी से उसकी जान-पहचान हो गयी. उस समय लड़की मैट्रिक की परीक्षा पास कर गुमला में नामांकन करा कर वहीं पढ़ाई करने लगी. वर्ष 2012 में आरोपी उस युवती के पास आया और कहने लगा कि तुम्हारा कॉलेज अभी बंद है.चलो तुम्हारे घर में छोड़ देंगे. जान पहचान होने के कारण युवती ने हामी भर दी और उसकी बाइक पर बैठ गयी.
इसके बाद आरोपी ने युवती को घााघरा स्थित अपने घर ले गया, जहां उसने युवती की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया. इसके कुछ दिन बाद युवती के साथ रांची में रहने लगा, जिससे युवती गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी रामचंद्र पन्ना को होने पर उसने उसे धोखा में रख कर उसका गर्भपात करा दिया, फिर युवती को उसके घर में पहुंचा दिया. इसके बाद लड़की व उसके परिवार वालों द्वारा शादी की बात करने पर लड़का शादी करने से इनकार करने लगा. युवती ने न्याय की गुहार लगायी है.