पीएलएफआइ के गढ़ में नहीं दिखा भय, धूप का भी कोई असर नहीं, जमकर हुआ मतदान
गुमला : गुमला पूर्वी क्षेत्र के गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के मतदाताओं में न तो उग्रवादियों का भय दिखा और न ही चिलचिलती धूप का असर उन पर पड़ा. 42 डिग्री पारा का परवाह किये बिना मतदाता अपने-अपने घरों से निकले और मतदान किया. मतदान को लेकर […]
गुमला : गुमला पूर्वी क्षेत्र के गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के मतदाताओं में न तो उग्रवादियों का भय दिखा और न ही चिलचिलती धूप का असर उन पर पड़ा. 42 डिग्री पारा का परवाह किये बिना मतदाता अपने-अपने घरों से निकले और मतदान किया. मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह दिखा. प्राय: बूथों में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही.
जो चिलचिलाती धूप में अपने हाथ में छाता थामे मतदान के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार करती रही. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होना था, परंतु कई बूथों में मतदाता सुबह सात बजे से पहले ही पहुंच गये थे. दिन जैसे-जैसे निकलते गया, वैसे-वैसे बूथों में मतदाताओं की संख्या बढ़ती गयी. दोपहर 12 बजे तक अधिकतर बूथों में 30 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था.