गुमला : शादी समारोह में गये छात्र की हत्या, दो दोस्तों ने भाग कर बचायी जान

बसिया(गुमला) : दोस्तों के साथ शादी समारोह में गये छात्र पीटर कुल्लू (12) की मोरेंग बड़ाईक टोली गांव में हत्या कर दी गयी. वहीं उसके दो दोस्त लालजीत लकड़ा व सुरेश लोहरा भाग निकले. पीटर कुल्लू का शव मंगलवार की सुबह खेत से बरामद किया गया. बताया जाता है कि बसिया के सरुडा कोयनार टोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 9:34 AM
बसिया(गुमला) : दोस्तों के साथ शादी समारोह में गये छात्र पीटर कुल्लू (12) की मोरेंग बड़ाईक टोली गांव में हत्या कर दी गयी. वहीं उसके दो दोस्त लालजीत लकड़ा व सुरेश लोहरा भाग निकले. पीटर कुल्लू का शव मंगलवार की सुबह खेत से बरामद किया गया.
बताया जाता है कि बसिया के सरुडा कोयनार टोली निवासी पैत्रुस कुल्लू का पुत्र पीटर कुल्लू सोमवार रात अपने दोनों दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने मोरेंग बड़ाईक टोली गांव गया था. शादी में ही तीनों से कुछ युवकों की बकझक हो गयी. मामला बढ़ता देख लालजीत व सुरेश वहां से भाग निकले. पीटर को उन लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई की.
दोनों दोस्त भाग कर गांव पहुंचे और पीटर के परिजनों को घटना की जानकारी दी. रात में ही परिजन पीटर की तलाश में निकले, लेकिन वह नहीं मिला. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पीटर का शव खेत में पड़ा देखा. इसके बाद बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी राधेश्याम राम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
मृतक पीटर कुल्लू की मां अगेथा कुल्लू ने कहा की पीटर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरेंग में वर्ग छह में पढ़ता था. वह सात भाई- बहनों में छठवा स्थान पर था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके पति पैत्रुस कुल्लू गोवा में मजदूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि पीटर कुल्लू सोमवार की शाम घूमने की बात कह कर निकला था और रात में नहीं लौटा. उन्होंने सोचा कि हो सकता है वह अपने जीजाजी के यहां सो गया होगा. सुबह में उसका शव मिला.

Next Article

Exit mobile version