दुर्जय पासवान, गुमला
इस बार के लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के चार लाख 14 हजार 470 मतदाता अपने मतदान से चूक गये. पूरे लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 27 हजार 510 मतदाता हैं. जिसमें आठ लाख 13 हजार 40 मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया. हालांकि लाखों की संख्या में मतदाताओं के मतदान से चूकने के बाद भी पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस लोकसभा चुनाव में जमकर मतदान हुआ है.
पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार लाखों की संख्या में मतदान के चूकने के बाद भी इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी बेहतर रहा. इस बार के लोस चुनाव में 66.40 प्रतिशत मतदान हुआ. जो कि पिछले चुनाव से आठ प्रतिशत अधिक मतदान है.
विधानसभावार मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो बिशुनपुर विस में दो लाख 29 हजार 159 में से एक लाख 50 हजार 589 वोट पड़े हैं. जिसमें पुरुष 74435 व महिला 76154 वोट पड़ा है. इसी प्रकार गुमला विस में दो लाख 15 हजार 25 में से एक लाख 43 हजार 191 वोट पड़े हैं. जिसमें पुरुष 72039 व 71152 महिला वोटरों ने वोट डाला है. सिसई विस में दो लाख 26 हजार 722 में से एक लाख 46 हजार 969 वोट पड़ा है. जिसमें पुरुष 70959 व 76010 महिला वोटरों ने वोट डाला है.
मांडर विस में तीन लाख 18 हजार 568 में से दो लाख चार हजार 562 वोटरों ने वोट डाला है. जिसमें पुरुष 103085 व 101477 महिला वोटरों ने वोट दिया है. लोहरदगा विस में दो लाख 38 हजार 36 मतदाता हैं. जिसमें एक लाख 67 हजार 729 वोटरों ने वोट दिया है. इसमें पुरुष 83573 व 84156 महिला वोटरों ने वोट डाला है. इस प्रकार नजर डालें तो लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 70.51 प्रतिशत वोट दिया है. जबकि मांडर विधानसभा में सबसे कम 64.25 प्रतिशत वोट ही पड़ा.
वोट डालने में नि:शक्त मतदाता भी आगे रहे
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई, गुमला व बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 4387 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में 1098 पुरुष एवं 703 महिला सहित कुल 1801 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सिसई विधानसभा क्षेत्र में 251 पुरुष व 180 महिला पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने मतदान किये. वहीं, गुमला विधानसभा क्षेत्र में 216 पुरुष व 150 महिला एवं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 631 पुरुष व 373 महिला पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
मतदान को इस प्रकार जाने
– कुल 1227510 मतदाताओं में 813040 मतदाताओं ने किया मतदान. जिसमें 404091 पुरुष व 408949 महिला मतदाताओं का मतदान पड़ा.
– 4387 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में 1098 पुरुष एवं 703 महिला सहित कुल 1801 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने किया मतदान.
– गुमला विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 249 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय मरदा में सबसे ज्यादा 91.45 प्रतिशत मतदान हुआ.
– मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 120 राजकीयकृत मध्य विद्यालय महुआजारी कमरा संख्या 02 में सबसे कम 38.83 प्रतिशत मतदान हुआ.
– गुमला जिला के तीनों विधानसभा के 41.30 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने किया मतदान.
– 23 मई 2019 को गुमला से तीन किमी दूर चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज चांदली में मतगणना होगा.
विधानसभावार हुई वोटिंग
विधानसभा – प्रतिशत
बिशुनपुर – 65.78
गुमला – 66.60
सिसई – 64.85
मांडर – 64.25
लोहरदगा – 70.51
टोटल – 66.44