पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाला
गुमला : सिसई थाना के लरंगों गांव की आठवीं कक्षा की छात्र ने न्यायिक दंडाधिकारी मो उमर की अदालत में दुष्कर्म के बाद शादी करने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद घर से निकालने का केस किया है. आरोपियों में पीड़िता का पति घाघरा थाना के खंभिया गांव निवासी सुजीत साहू, चांदो देवी, […]
गुमला : सिसई थाना के लरंगों गांव की आठवीं कक्षा की छात्र ने न्यायिक दंडाधिकारी मो उमर की अदालत में दुष्कर्म के बाद शादी करने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद घर से निकालने का केस किया है. आरोपियों में पीड़िता का पति घाघरा थाना के खंभिया गांव निवासी सुजीत साहू, चांदो देवी, सीताराम साहू, शंकुतला देवी, रोहनी देवी आदि शामिल हैं.
कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह अपने नाना के घर में रह कर खंभिया गांव के स्कूल में पढ़ाई करती थी. दस जनवरी 2013 को घर पर कोई नहीं था. वह घर पर अकेले थी. तभी सुजीत घर में घुस गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर शादी का प्रलोभन दिया. पंचायत की बैठक हुई. थाने में केस होने के डर से आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी कर ली. लेकिन कुछ दिनों के बाद सुजीत व उसके घरवाले लड़की को प्रताड़ित करने लगे.
दहेज के रूप में 50 हजार रुपये, एक टीवी व एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. जब ससुराल वालों की मांग वह पूरी नहीं कर सकी तो दस जून 2014 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.