17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह से वेतन नहीं मिला

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के शिक्षकों को गुमला : जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. वहीं स्कूलों में विभिन्न प्रकार के खाद्य व अन्य सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं को सात माह से भुगतान नहीं हुआ है. […]

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के शिक्षकों को

गुमला : जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. वहीं स्कूलों में विभिन्न प्रकार के खाद्य व अन्य सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं को सात माह से भुगतान नहीं हुआ है. इससे आपूर्तिकर्ता परेशान हैं और पैसा भुगतान नहीं होने पर सामानों की आपूर्ति बंद करने के मूड में है.

अगर ऐसा होता है तो कस्तूरबा स्कूल के संचालन में परेशानी होगी. आपूर्तिकर्ताओं ने बताया कि पैसा का भुगतान नहीं होने की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को है. इसके बाद भी भुगतान पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा कठिनाई बसिया प्रखंड में संचालित कस्तूरबा स्कूल का है. यहां के आपूर्तिकर्ताओं ने कहा है कि अगर एक माह के अंदर बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो सामान देना मुश्किल होगा.

शिक्षकों ने कहा कि वेतन के भुगतान की मांग विभाग से की गयी है. पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे काम करने में परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई व घर को चलाने में मुश्किल हो रही है. यहां बता दें कि गुमला जिले के बसिया, कामडारा, भरनो, सिसई, विशुनपुर, घाघरा, रायडीह, डुमरी, पालकोट व गुमला प्रखंड मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल चल रहा है. यहां गरीब परिवार के बच्चे व पलायन के बाद वापस आयी लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वर्ग छह से लेकर इंटर तक पढ़ाई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें