गुमला : पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना की पुलिस ने मसरिया डैम के समीप से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अभिमन्यु भगत उर्फ उदयवीर गोप, परमानंद पासवान उर्फ छोटू पासवान व रामकुमार उरांव है. इन लोगों के पास से पिस्तौल, गोली, मोबाइल, उग्रवादी परचा व यामाहा मोटर साइकिल बरामद हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 8:56 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना की पुलिस ने मसरिया डैम के समीप से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अभिमन्यु भगत उर्फ उदयवीर गोप, परमानंद पासवान उर्फ छोटू पासवान व रामकुमार उरांव है. इन लोगों के पास से पिस्तौल, गोली, मोबाइल, उग्रवादी परचा व यामाहा मोटर साइकिल बरामद हुआ है.

एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गुमला एसपी अंजनी कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि मसरिया डैम के पास किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए उग्रवादी जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों उग्रवादियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया.

यहां बता दें कि घाघरा प्रखंड क्षेत्र में पीएलएफआई की कमर तोड़ने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस की कार्रवाई के कारण ही पैदा होते उग्रवादी तुरंत पकड़े जा रहे हैं. यही वजह है. इस क्षेत्र में पीएलएफआई को जमने का मौका नहीं मिल रहा है. नहीं तो एक समय में यह क्षेत्र उग्रवाद के कारण डरा हुआ रहता था.

इधर, पुलिस की लगातार दबिश से उग्रवादी घटनाओं में कमी आ रही है. पुलिस ने इसी प्रकार कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर शाम को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तीनों उग्रवादी उदयवीर गोप के दस्ता के थे. पुलिस ने उदयवीर को भी पकड़ा है. साथ ही उदयवीर के दो साथियों परमानंद पासवान व रामकुमार उरांव को भी धर दबोचा.

बताया जा रहा है कि उदयवीर खुद इस क्षेत्र में अपने को एरिया कमांडर बताकर घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में था. लेकिन उससे पहले गुमला पुलिस ने उग्रवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस की माने तो ये तीनों उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने पत्रकारवार्ता में कहा कि गुरुवार की शाम को गुमला एसपी अंजनी कुमार झा को किसी ने गुप्त सूचना दी कि तीन उग्रवादी मसरिया डैम के पास खड़े हैं. ये लोग किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया है. जिसमें घाघरा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम सागर सिंह व पुलिस जवान थे.

पुलिस टीम ने गुप्त रूप से मसरिया डैम के समीप घेराबंदी की. इसके बाद तीनों उग्रवादी पुलिस को देखकर भागने लगे. तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया. एसडीपीओ ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इन तीनों के पास से एक पिस्तौल, गोली, परचा व बाइक बरामद हुआ है. गिरफतारी के बाद शुक्रवार को तीनों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version