वन विभाग करेगा आंजनधाम का िवकास

पूर्व में हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम का सुंदरीकरण पर्यटन विभाग करने वाला था पर्यटन विभाग का मामला लटका, अब वन विभाग को दिया गया सुंदरीकरण का जिम्मा मंदिर के ऊपर शेड, पथ में रेलिंग और बैठने के लिए बनेंगे शेड. मंदिर के इर्द-गिर्द फलदार व फूल के पौधे लगाये जायेंगे. गुमला : भगवान हनुमान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:40 AM

पूर्व में हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम का सुंदरीकरण पर्यटन विभाग करने वाला था

पर्यटन विभाग का मामला लटका, अब वन विभाग को दिया गया सुंदरीकरण का जिम्मा
मंदिर के ऊपर शेड, पथ में रेलिंग और बैठने के लिए बनेंगे शेड.
मंदिर के इर्द-गिर्द फलदार व फूल के पौधे लगाये जायेंगे.
गुमला : भगवान हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम का सुंदरीकरण, जो पर्यटन विभाग से नहीं हो सका, वह काम अब वन विभाग गुमला के माध्यम से होगा. आंजनधाम के सुंदरीकरण के लिए गुमला के डीएफओ श्रीकांत ने प्लान तैयार कर लिया है. प्लान के तहत आंजनधाम ऊपरी मंदिर (जहां बाल हनुमान माता अंजनी की गोद में विराजमान हैं) के पास शेड बनाया जायेगा.
मंदिर में प्रवेश करने के लिए प्रवेश द्वार बना कर शेष हिस्सों को बांस से घेरा जायेगा. वहीं सबसे नीचे जहां से मंदिर तक जाने के लिए पक्की सीढ़ी बनी हुई है, उक्त सीढ़ी के समीप बांयी ओर से निकले एप्रोच पथ के दोनों ओर बांस की रेलिंग बनेगी और उसके ऊपर छतरीनुमा छत लगायी जायेगी. एप्रोच पथ के आगे जहां पथ चौड़ा है, वहां बैठने के लिए एक शेड बनाया जायेगा.
ऊपर मंदिर और चांद गुफा तक के संकरा रास्ते को चौड़ा किया जायेगा. इसके अलावा ऊपर मंदिर के इर्द-गिर्द विभाग द्वारा फलदार व फूल पौधे लगाये जायेंगे. जो न केवल मंदिर परिसर की सौंदर्यता को बढ़ायेगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. यह सभी काम इको टूरिज्म योजना के अंतर्गत होगा. डीएफओ ने योजना का प्लान बना कर स्वीकारोक्ति के लिए विभाग को भेजा है.

Next Article

Exit mobile version