22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के लिए विधानसभावार 72 टेबल होंगे, मतों की गिनती 23 मई को

मांडर विस क्षेत्र के लिए 16 और सिसई, गुमला, बिशुनपुर व लोहरदगा विस क्षेत्र के लिए बनेंगे 14-14 टेबल. मतगणना के दौरान तनाव से निबटने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई. गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर लोहरदगा संसदीय सीट के लिए गत 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने […]

मांडर विस क्षेत्र के लिए 16 और सिसई, गुमला, बिशुनपुर व लोहरदगा विस क्षेत्र के लिए बनेंगे 14-14 टेबल.

मतगणना के दौरान तनाव से निबटने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई.

गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर लोहरदगा संसदीय सीट के लिए गत 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने अब मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. मतगणना 23 मई को गुमला के लोहरदगा रोड चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रात: आठ बजे से होगा. मतगणना के लिए मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर व लोहरदगा विस क्षेत्र के लिए विधानसभावार अलग-अलग पांच कमरा है. जिसमें मांडर विस क्षेत्र में पड़े मतों की गिनती के लिए 16 टेबल और सिसई, गुमला, बिशुनपुर व लोहरदगा विस क्षेत्र में पड़े मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल बनाये जा रहे हैं.

जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक मतगणना का कार्य पूर्ण करने के लिए दंडाधिकारियों की नियुक्ति भी की है, जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य गेट पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में चैनपुर के बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वे मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पत्र की जांच करेंगे. साथ ही मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर व खैनी आदि वर्जित वस्तुओं की जांच कर प्रवेश पर रोक लगायेंगे. इसी प्रकार बिशुनपुर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा स्टैटिक पदाधिकारी के रूप में मुख्य मतगणना हॉल के बैरिकेडिंग गेट पर अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता व गणना अभिकर्ता के प्रवेश पत्र की जांच के बाद प्रवेश करने देंगे. स्टैटिक पदाधिकारी सह बसिया बीडीओ विजयनाथ मिश्रा को मतगणना हॉल के बैरिकेडिंग गेट पर मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायक व ग्रुप डी स्टॉफ की जांच के लिए, स्टैटिक पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो व डुमरी बीडीओ यूनिका शर्मा को मांडर विस क्षेत्र मतगणना हॉल एवं उसके कॉरिडोर में, डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी सह स्टैटिक पदाधिकारी रजनीकांत व जारी बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा को सिसई विस क्षेत्र के मतगणना हॉल व कॉरिडोर में, ग्राविविप्र गुमला के इइ सह स्टैटिक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार व डीआरडीए के वरीय लेखा पदाधिकारी गुंजन गौरव को गुमला विस क्षेत्र के मतगणना हॉल व कॉरिडोर में, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी सह स्टैटिक पदाधिकारी दीपक शुक्ला व सिसई सीओ सुमन तिर्की को बिशुनपुर विस क्षेत्र के मतगणना हॉल व कॉरिडोर में तथा लघु सिंचाई प्रमंडल गुमला के इइ सह स्टैटिक पदाधिकरी प्रदीप भगत व राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी अरुण कुमार को लोहरदगा विस क्षेत्र के मतगणना हॉल व कॉरिडोर में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं स्टैटिक पदाधिकारी के रूप में पीएचइडी के इइ चंदन कुमार झा शहीद चौक, पॉलिटेक्निक कॉलेज से गुमला पटेल चौक होते हुए शहीद चौक तक चलंत पदाधिकारी के रूप में डीइओ सुरेंद्र पांडेय, शहीद चौक से थाना रोड होते हुए पटेल चौक तक वापसी पटेल चौक से जशपुरी रोड व मेन रोड होते हुए शहीद चौक तक के लिए चलंत पदाधिकारी के रूप में जिला उद्यान्न पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं डीआरडीए निदेशक मोहम्मद हैदर अली मतगणना केंद्र परिसर में विधि-व्यवस्था प्रभारी, अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त किये जाने वाले मतगणना अभिकर्ता का फोटोयुक्त प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें