11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC RESULT : गुमला में पलंबर व किसान के बेटों ने लहराया परचम

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले का इस बार मैट्रिक में बेहजर रिजल्ट हुआ है. लड़कों ने बाजी मारी है. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के सतीश कुमार ने 470 अंक प्राप्त कर गुमला जिला टॉपर बना है. जबकि दूसरे नंबर पर संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के राहुल कुमार ने 468 अंक लाया है. तीसरे […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले का इस बार मैट्रिक में बेहजर रिजल्ट हुआ है. लड़कों ने बाजी मारी है. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के सतीश कुमार ने 470 अंक प्राप्त कर गुमला जिला टॉपर बना है. जबकि दूसरे नंबर पर संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के राहुल कुमार ने 468 अंक लाया है.

तीसरे टॉपर उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला की सृष्टि वर्मा ने 467 अंक, चौथा टॉपर सविमं कुदरा सिसई के अंकित कुमार ने 466, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के मोनू साहू ने 466 व पांचवां टॉपर बारवे हाई स्कूल चैनपुर के रूपेश जायसवाल ने 464 अंक प्राप्त कर अपने-अपने स्कूल व प्रखंड का नाम रोशन किया है.

जिला टॉपर सतीश के पिता पेशे से पलंबर हैं. लेकिन उन्होंने मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन कर परिवार का नाम उज्जवल किया है. वहीं दूसरे टॉपर राहुल के पिता इंद्रमेन साहू पेशे से किसान है. यहां बता दें कि इसबार गुमला जिले के 14 हजार 35 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा लिखा था. जिसमें आठ हजार 659 छात्र सफल रहे हैं. इसमें फर्स्ट डिविजन 4745, सैकेंड डिविजन 3635 व थर्ड डिविजन 279 छात्र हुए हैं.

सतीश आईएएस बनना चाहता है

संत इग्नासियुस स्कूल के छात्र सतीश कुमार साहू 470 अंक हासिल कर गुमला जिला टॉपर बना. सतीश ने बताया कि आगे वह सांइस विषय का चयन कर पढ़ाई जारी रखेगा. जिसके बाद आगे की तैयारी कर आईएएस अफसर बनना चाहता है. अपने सफलता का श्रेय सतीश ने अपने मां सरिता देवी, पिता अजय कुमार साहू समेत शिक्षकों का दिया. सतीश ने बताया कि उसके पिता पलंबर का काम करते हैं.

किसान के बेटे ने किया कमाल

संत पात्रिक स्कूल गुमला के छात्र राहुल कुमार 468 अंक हासिल कर गुमला जिला के दूसरे टॉपर बना. उसने बताया कि उसके पिता पेशे से किसान है. आगे वह साइंस की पढ़ाई कर डिफेंस एनडीए में जाना चाहता है. सफलता का श्रेय अभिभावकों समेत शिक्षकों व दोस्‍तों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें