प्लंबर व किसान के बेटों ने लहराया परचम

गुमला : गुमला जिले का इस बार मैट्रिक में बेहजर रिजल्ट हुआ है. लड़कों ने बाजी मारी है. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के सतीश कुमार ने 470 अंक प्राप्त कर गुमला जिला टॉपर बना है, जबकि दूसरे नंबर पर संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के राहुल कुमार ने 468 अंक लाया है. तीसरे टॉपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:03 AM

गुमला : गुमला जिले का इस बार मैट्रिक में बेहजर रिजल्ट हुआ है. लड़कों ने बाजी मारी है. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के सतीश कुमार ने 470 अंक प्राप्त कर गुमला जिला टॉपर बना है, जबकि दूसरे नंबर पर संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के राहुल कुमार ने 468 अंक लाया है.

तीसरे टॉपर उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला की सृष्टि वर्मा ने 467 अंक, चौथा टॉपर सविमं कुदरा सिसई के अंकित कुमार ने 466, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के मोनू साहू ने 466 व पांचवां टॉपर बारवे हाई स्कूल चैनपुर के रूपेश जायसवाल ने 464 अंक प्राप्त कर अपने-अपने स्कूल व प्रखंड का नाम रोशन किया है.

जिला टॉपर सतीश के पिता पेशे से प्लंबर हैं. वहीं दूसरे टॉपर राहुल के पिता इंद्रमेन साहू पेशे से किसान हैं. ज्ञात हो कि इसबार गुमला जिले के 14 हजार 35 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा लिखी थी, जिसमें आठ हजार 659 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. इसमें फर्स्ट डिवीजन 4745, सेकेंड डिवीजन 3635 व थर्ड डिवीजन 279 छात्र-छात्राएं हुए हैं.
सतीश आईएएस बनना चाहता है
संत इग्नासियुस स्कूल के छात्र सतीश कुमार साहू 470 अंक हासिल कर गुमला जिला टॉपर बना. सतीश ने बताया कि आगे वह सांइस विषय का चयन कर पढ़ाई जारी रखेगा. वह आइएएस बनना चाहता है. अपनी सफलता का श्रेय सतीश ने अपनी मां सरिता देवी, पिता अजय कुमार साहू समेत शिक्षकों का दिया. सतीश ने बताया कि उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version