गुमला रिमांड होम की दीवार फांद कर दो बालबंदी हो गये फरार

गुमला : संप्रेक्षण गृह गुमला (रिमांड होम) से रविवार की रात को दो बाल बंदी भाग गये. बाल बंदियों ने पहले रिमांड होम के अंदर वार्ड में शॉर्ट सर्किट किया, फिर बाथरूम की खिड़की के सहारे दीवार फांद कर भाग गये. फरार होने वालों में एक जारी थाना के रूद्रपुर गांव का निवासी है, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 2:13 AM

गुमला : संप्रेक्षण गृह गुमला (रिमांड होम) से रविवार की रात को दो बाल बंदी भाग गये. बाल बंदियों ने पहले रिमांड होम के अंदर वार्ड में शॉर्ट सर्किट किया, फिर बाथरूम की खिड़की के सहारे दीवार फांद कर भाग गये. फरार होने वालों में एक जारी थाना के रूद्रपुर गांव का निवासी है, जबकि दूसरा पालकोट थाना के करौंदाबेड़ा पिरहा चट्टान का रहने वाला है. इस संबंध में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक सह शिक्षक आनंद कुमार पन्ना ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर दो बंदियों के भागने का सनहा दर्ज कराया है.

दर्ज सनहा में कहा है कि 20 मई की सुबह रात्रि प्रहरी राजकिशोर चीक बड़ाइक द्वारा वार्ड खोलने व संख्या का मिलान करने पर दो बंदी अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद इसकी जानकारी फोन से सभी संबंधित पदाधिकारियों को दी गयी. इधर-उधर मुआयना करने पर देखा गया कि वार्ड के बाथरूम के भेंटीलेसन से निकल कर मच्छरदानी, जिंस व शॉल के सहारे दीवार फांद कर दोनों बाल बंदी फरार हो गये. उन्होंने बताया कि भागने वाले एक आरोपी पर दो केस दर्ज है, जिसमें एक दुष्कर्म व एक बस में लूटपाट करने का है.

वहीं एक अन्य बाल बंदी पर, जो फरार हुआ है, उस पर अपने बड़े भाई की हत्या का केस दर्ज है. इन दोनों ने पूरे रिमांड होम का माहौल खराब कर रखा था. पूर्व में भी इन्होंने भागने की कोशिश की थी, इसलिए इन दोनों को रिमांड होम के रूम नंबर दो में अकेला रखा गया था, जहां के बाथरूम के भेंटीलेसन के सहारे वे रविवार की रात एक बजे शॉर्ट सर्किट कर पूरे रिमांड होम का लाइन कट कर भाग निकले हैं.

Next Article

Exit mobile version