सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें किसान

सिसई : प्रखंड कार्यालय सिसई के प्रांगण में जेटीडीएस संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौक पर मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसी कड़ी में आदिवासी विकास विभाग के तहत जेटीडीएस संस्था द्वारा प्रखंड के कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:48 AM

सिसई : प्रखंड कार्यालय सिसई के प्रांगण में जेटीडीएस संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौक पर मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसी कड़ी में आदिवासी विकास विभाग के तहत जेटीडीएस संस्था द्वारा प्रखंड के कुल 95 चयनित किसानों को वर्मी कंपोस्ट दिया जा रहा है.

किसान अपनी ऊपज में बढ़ोतरी व गुणवत्ता पूर्ण पैदावार के लिए केचुआ खाद का इस्तेमाल करें. खेतों में जैविक खाद का उपयोग करने से खेतों की उर्वरक शक्ति और इससे उत्पादित अनाज व सब्जियां लंबे समय तक भंडारित की जा सकती है. मौके पर बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, संस्था के डीपीएम प्रमुदित डुंगडुंग, पीएमओ बमशंकर साय, एनआरएमओ अमित सिंह, लेखापाल मोहित केरकेट्टा, पीसी कीर्तिमान, सीएफ किशन सिंह, रवींद्र साहू, रीना कुमारी, अजीत उरांव, लक्ष्मी भगत, सहित वर्मी कंपोस्ट प्राप्त करने वाले लाभार्थी मौजूद थे.