बेटे ने लाठी से मार कर पिता की हत्या की

गुमला : गुमला शहर के चाहा गांव निवासी मांगू उरांव (65) की उसके बेटे वीरेंद्र उरांव ने गुरुवार की रात लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. गुमला पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में किया, फिर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी वीरेंद्र उरांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 1:00 AM

गुमला : गुमला शहर के चाहा गांव निवासी मांगू उरांव (65) की उसके बेटे वीरेंद्र उरांव ने गुरुवार की रात लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. गुमला पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में किया, फिर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस ने हत्या के आरोपी वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मांगू उरांव शराब पीने के बाद अपने घर में बराबर विवाद करता था. शराब के कारण वह घर की जमीन भी बेच रहा था. जमीन बेचने के बाद मिला पैसा वह शराब में उड़ा देता था, जिससे घर के लोग परेशान थे. गुरुवार की रात भी वह शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था, जिससे नाराज होकर उसके बेटे वीरेंद्र उरांव ने लाठी से पीट कर उसकी हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version