निगरानी टीम के पहुंचते ही
प्रधान सहायक घूस के रुपये के साथ गिरफ्तार
गुमला : निगरानी टीम दिन के 11 बजे गुमला पहुंची. इसके बाद प्रधान सहायक को पकड़ने की योजना बनी. पहले शिकायतकर्ता रामपति झोरा को रंगा हुआ दो हजार रुपये दिया गया. जिसे झोरा ने प्रधान सहायक बिंदेश्वरी मिश्र को दिया.
जैसे ही ¨बदेश्वरी ने पैसा हाथ में लिया, टीम के लोग उनके कार्यालय घुसे और उसे रंगे हाथों घूस के पैसे के साथ पकड़ लिया.जैसे ही प्रखंड के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को निगरानी का छापा पड़ने की सूचना मिली. सभी लोग कार्यालय से निकल गये. निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट राजीव रंजन, नाजिर संत कुमार साहू को खोजते रहे, लेकिन उनके बुलावे से पहले वे कार्यालय बंद कर निकल भागे. देखते ही देखते पूरा ब्लॉक कार्यालय खाली हो गया.
हालांकि ग्रामीण भारी संख्या में ब्लॉक परिसर में जुट गये. कई ऐसे लाभुक भी पहुंचे, जिनसे प्रधान सहायक ने इंदिरा आवास का प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि भुगतान के लिए घूस की मांग की थी.