गुमला : अवैध संबंध का विरोध करने पर मां के प्रेमी ने बेटे को मारी गोली, मौत

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित चौरापाठ निवासी मिलेश मुंडा (22 वर्ष) की हत्या गांव के तेनो मुंडा ने गोली मार कर दी. घटना के बाद आरोपी तेनो मुंडा फरार है. घटना गुरुवार की रात्रि आठ बजे की है. चूंकि घटना स्थल थाना से अधिक दूर व उग्रवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 5:41 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित चौरापाठ निवासी मिलेश मुंडा (22 वर्ष) की हत्या गांव के तेनो मुंडा ने गोली मार कर दी. घटना के बाद आरोपी तेनो मुंडा फरार है. घटना गुरुवार की रात्रि आठ बजे की है. चूंकि घटना स्थल थाना से अधिक दूर व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस दूसरे दिन गांव पहुंची और शव को बरामद की.
शनिवार को शव को गुमला सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक मिलेश मुंडा की मां भईयान मुंडा व आरोपी तेनो मुंडा के बीच कई दिनों से अवैध संबंध था. जिस बात को लेकर मृतक मिलेश ने कई बार तेनो मुंडा को समझाया था. अपने घर में भी उसे आने से मना किया था. लेकिन हर समय तेनो उसके घर आ जाता था. जिससे मिलेश व तेनो में विवाद था.

घटना के दिन गांव में सरहुल पर्व का आयोजन था. रात को आरोपी तेनो मुंडा मिलेश मुंडा का घर उसकी मां से मिलने पहुंचा. उस समय घर में मिलेश मुड़ा मौजूद था. आरोपी तेनो मुंडा को देखते ही मिलेश ने उसे घर में प्रवेश करने से रोकने लगा. जिस पर दोनों में लड़ाई होने लगी. उसी दौरान आरोपी तेनो ने मिलेश को पिस्तौल से एक गोली मार कर हत्या कर दी.

घटना के बाद से ही आरोपी तेनो फरार है. इधर देर रात की घटना होने के कारण पुलिस को अगले दिन घटना की सूचना मिली. जिसके बाद शुक्रवार की शाम को पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में गुरदरी थाना के एएसआई कुमार सरंजय ने बताया कि मृतक के पिता स्व अगनु मुंडा की मौत नौ साल पहले हो गयी है. इसके बाद से आरोपी तेनो व मृतक की मां के बीच अवैध संबंध था. जिसका मिलेश हमेशा विरोध करता था. घटना के दिन मिलेश ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपी तेनो ने उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद से आरोपी फरार है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version