भाजपा नेता हत्याकांड : मुखिया समेत नक्सलियों पर केस दर्ज, ब्रजेश की हत्या में सफेदपोश भी शामिल

दुर्जय पासवान, गुमला बिशुनपुर प्रखंड के कसमार क्षेत्र के भाजपा के कदावर नेता व बूथ अध्यक्ष ब्रजेश साहू हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पत्नी मिथिला देवी ने बिशुनपुर थाना में केस की है. जिसमें उन्होंने मुखिया समेत नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से आरोपियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 6:04 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

बिशुनपुर प्रखंड के कसमार क्षेत्र के भाजपा के कदावर नेता व बूथ अध्यक्ष ब्रजेश साहू हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पत्नी मिथिला देवी ने बिशुनपुर थाना में केस की है. जिसमें उन्होंने मुखिया समेत नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी गुहार लगायी है.

उन्होंने कहा है कि वह अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 13 जून को ब्रजेश साहू करीब तीन बजे कटिया बाजार मुर्गा बेचने गया हुआ था. करीब पांच बजे कुछ लोग मुर्गा दुकान पहुंच कर मुर्गा काटने वाले कटार का भय दिखाकर अगवा कर ले गये.

जिसके बाद उसी गांव के एक आदमी ने मुझे आकर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि माओवदी संगठन के प्रमुख रविंद्र गंझू उर्फ रविंद्र व उसके दस्ता का सदस्य बलराम उरांव, शिवम उरांव, छोटन उरांव, सुरेंद्र उरांव, अनिल खेड़वार, धमेंद्र गंझु, बालक गंझू व अन्य दस्ता के सदस्य हथियार से लैस होकर ब्रजेश साहू का अपरहरण कर कटिया जंगल की ओर ले गये और हत्या कर दी.

दर्ज केस में पत्नी ने कहा है कि 13 जून की सुबह मुखिया प्रकाश उरांव व लक्ष्मी साहू से बकाया रुपये को लेकर कहा-सुनी हुई थी. उसी दिन मेरे पति ब्रजेश का अपहरण कर हत्या हुई है. मिथिला देवी ने इस मामले में माओवादी संगठन के रविंद्र गंझु, धमेंद्र गंझु, बालक गंझू, बलराम उरांव, शिमल उरांव, छोटन उरांव, सुरेंद्र उरांव, अनिल खेड़वार, बुधेश्वर उरांव, रंथु उरांव, लजीम अंसारी, मुनेश्वर गंझू, अघन गंझू, चंद्रमान पहान, नंद किशोर यादव, गोविंद बिरिजिया, संजय भुईया, राजेश गंझू, फूलेश्वर गंझू, जतरू खेड़वार, मुरारी सिंह, दिनेश नगेशिया, दिनू उरांव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है.

इसके अलावा मिथकला देवी ने मुखिया प्रकाश उरांव व लक्ष्मी साहू पर हत्या करवाने का संदेह जाहिर की है. यहां बता दें कि कसमार क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं में हुई गड़गड़ी मामले में ब्रजेश ने आवाज उठाया था. यहां तक कि खुद ब्रजेश का भी पैसा फंस गया था. वह कई बार अपना बकाया पैसा मुखिया प्रकाश व लक्ष्मी से मांग चुका था. परंतु उसका पैसा नहीं मिला और हत्या हो गयी.

अगर इस मामले में पुलिस पूरी ईमानदारी से जांच करे तो कई सफेदपोश भी फंसेंगे. वहीं ब्रजेश के कारण ही इसबार लोकसभा चुनाव में भाजपा के सुदर्शन भगत को कसमार क्षेत्र में जनता का समर्थन मिला था. सांसद सुदर्शन भगत अपने पार्टी के नेता की मौत पर दुखी हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है. लेकिन हत्याकांड के 48 घंटा हो गया. अभी तक पुलिस ब्रजेश हत्याकांड में किसी को नहीं पकड़ पाई है.

Next Article

Exit mobile version