गुमला : चैनपुर अनुमंडल के डाकघर में तीन माह से कामकाज बंद है. इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष अमृता भगत अपनी टीम के साथ डाकघर का जायजा लिया. डाकघर पहुंच कर देखा, तो डाकघर के दरवाजे पर ताला लटका हुआ था.
लोगों ने बताया कि तीन माह से डाकघर बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. अगर किसी दिन डाकघर खुला, तो कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि कंप्यूटर खराब है. इस कारण काम नहीं हो पायेगा. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कई दिनों से डाकघर का चक्कर काट रहा हूं. अवलोकन के बाद महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैंने इसकी लिखित जानकारी डीसी को दे दी है.