धर्मांतरण को लेकर गांव में विवाद प्रखंड प्रशासन ने मामला संभाला
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के मसिया महुआटोली गांव में धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है. गांव का 12 परिवार धर्म बदला था. बाद में कुछ लोग पुन: अपने मूल धर्म में लौट आये थे. लेकिन बार-बार धर्म बदलने से गांव में विवाद बढ़ता जा रहा है. इस कारण कुछ लोग डर से गांव से […]
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के मसिया महुआटोली गांव में धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है. गांव का 12 परिवार धर्म बदला था. बाद में कुछ लोग पुन: अपने मूल धर्म में लौट आये थे. लेकिन बार-बार धर्म बदलने से गांव में विवाद बढ़ता जा रहा है. इस कारण कुछ लोग डर से गांव से पलायन कर गये हैं. धर्मांतरण को लेकर गहराते विवाद को देखते हुए प्रखंड प्रशासन गंभीर हो गया है.
धर्मांतरण का यह मामला भरनो थाना पहुंच गया है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में बैठक बुलायी. मंगलवार को सीओ प्रीति केरकेट्टा, इंस्पेक्टर बैजू उरांव व थानेदार विष्णुदेव चौधरी पूछताछ करने गांव पहुंचे. ज्ञात हो कि गांव में 70 मुंडा परिवार है, जिसमें 12 परिवारों ने अपनी मर्जी से दूसरा धर्म अपना लिया है. वर्ष 2002 में कुछ परिवारों ने दूसरा धर्म अपना लिया, जबकि कुछ परिवारों ने चार माह पूर्व दूसरे धर्म को अपनाया.
धर्म बदलने के बाद जब दूसरे समाज के लोग पर्व में चंदा मांगने गये, तो धर्म बदले लोगों ने चंदा नहीं दिया. तब मूल धर्म में वापस लाने का कार्य शुरू हुआ. सबसे पहले गांव के भदर मुंडा की पत्नी माको मुंडाइन व उसका बेटा ने धर्म बदला था. माको मुंडाइन ने कहा कि उसका जवान बेटा जोगिया मुंडा काफी बीमार था. तब किसी ने उसे ठीक नहीं किया, लेकिन एक धर्मावलंबियों की प्रार्थना से ही उसका बेटा स्वस्थ हो गया, इसलिए वह धर्म बदल लिया. उसके बाद ही कई लोगों ने दूसरे धर्म को अपनाया.
वहीं एक विशेष धर्मावलंबियों के दबाव के बाद पहनू मुंडा, सुकरा मुंडा, सकरा मुंडा, चमरू मुंडा, भदर मुंडा सपरिवार अपने पूर्व के धर्म में शामिल हुए हैं. ग्रामीणों के डर से एक विशेष धर्म में वापस नहीं आने वाले कई लोग गांव छोड़ कर बाहर चले गये. वहीं हल्कू मुंडा, गंगाधर मुंडा व मंगरा मुंडा ने गांव के प्रधान तेलंगा मुंडा व पूर्व वाहन सधवा मुंडा के विरुद्ध जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन सौंपा है और गांव से बाहर चले गये है. अंचल प्रशासन के पहुंचने पर माको मुंडाइन का बेटा जोगिया मुंडा, मनु मुंडा, सुकरा मुंडा ने प्रशासन के समक्ष बताया कि पूर्व के धर्म में वापस लाने के लिए गांव वालों ने डराया, धमकाया व गांव में हुक्का पानी बंद करने व गांव से बाहर कर देने का फरमान सुनाया. इसलिए डर से वे लोग अपने पूर्व के धर्म में वापस आ गये.
वहीं प्रशासन ने दूसरे पक्ष के लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने आरोप को निराधार बताया. इस संबंध में थानेदार विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि आवेदन मिला है. अभी केस दर्ज नहीं हुआ है. दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. शीघ्र ही इसका समाधान कर लिया जायेगा. मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष अनिल गुप्त, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष पंडा, महावीर पंडा व मुन्ना शाही सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.