युवती की हत्या, शव बरामद

पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया सिसई : पंडरानी गांव के समीप सड़क निर्माण कैंप से कुछ दूरी पर 20 वर्षीया अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:40 AM

पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया

सिसई : पंडरानी गांव के समीप सड़क निर्माण कैंप से कुछ दूरी पर 20 वर्षीया अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर थानेदार सुधीर प्रसाद साहू दल बल के साथ पंडरानी गांव पहुंचे और शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थानेदार ने कहा कि संभवत: युवती की हत्या दूसरी जगह कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. युवती के चेहरे व आंख पर चोट के निशान हैं. शव की स्थिति देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती गर्भवती थी और गर्भपात कराने के बाद हत्या कर फेंक दिया गया है. लेकिन हत्या के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version