वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत
जारी : थाना क्षेत्र के बड़काडीह डुम000रटोली के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से बड़काडीह निवासी पांच वर्षीय निशांत तिर्की की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निशांत तिर्की रोड के किनारे खेल रहा था. इसी दौरान दिन के लगभग 2:30 बजे गोविंदपुर की ओर तेज गति से डुमरी की ओर आ रहे […]
जारी : थाना क्षेत्र के बड़काडीह डुम000रटोली के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से बड़काडीह निवासी पांच वर्षीय निशांत तिर्की की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निशांत तिर्की रोड के किनारे खेल रहा था. इसी दौरान दिन के लगभग 2:30 बजे गोविंदपुर की ओर तेज गति से डुमरी की ओर आ रहे वाहने ने बच्चे को चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर थानेदार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.