पालकोट : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को सीएम कृषि आशीर्वाद योजना की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सुमित केसरी ने की. बैठक में प्रखंड में लक्ष्य के विपरीत कार्य होने से बीडीओ व बीससूत्री अध्यक्ष ने सीएम कृषि आशीर्वाद योजना का काम कर रहे लोगों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
साथ ही शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पीएम आवास के भी लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीआइ राजा राम सिंह मुंडा, प्रमुख सुकांति देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा देवी, डॉ अमर तिग्गा, विभव टोप्पो, अकय कुजूर, बीपीओ अजय लकड़ा, बीइओ मनु शांति एक्का सहित मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सहित प्रखंडकर्मी मौजूद थे.