17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : वज्रपात से दो लोगों की मौत, अंधविश्‍वासियों ने मरे लोगों को जिंदा करने के लिए गोबर से ढका

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला के जारी व बसिया प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, जो लोग वज्रपात से मर गये थे. उनके शव को गोबर में इस उम्मीद से ढक दिया गया था कि वज्रपात का […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला के जारी व बसिया प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, जो लोग वज्रपात से मर गये थे. उनके शव को गोबर में इस उम्मीद से ढक दिया गया था कि वज्रपात का असर शरीर से कम हो सके. लेकिन जब उन्हें गोबर के ढेर से निकालकर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पहली घटना में जारी प्रखंड के जरडा पंचायत स्थित बंडोटोली गांव के प्रदीप लकड़ा (30 वर्ष) की गुरुवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. प्रदीप अपने दोस्त विंसेंट लकड़ा व चाची अन्ना बिरसी लकड़ा के साथ साप्ताहिक बाजार चैनपुर से बाजार करके मोटर साईकिल से अपने गांव लौट रहा था.

लौटने के क्रम में तिलहईटोली के पास अचानक तेज बारिश होने लगी. ये लोग एक पेड़ के नीचे बच रहे थे. तभी प्रदीप अपने दोस्त व चाची से दूर जाकर बारिश से बचने लगा. इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में प्रदीप आ गया. लोगों ने तुरंत प्रदीप को गोबर के ढेर में गडढा खोदकर ढक दिया. कुछ देर के बाद गाड़ी की व्यवस्था कर चैनपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां डॉ सृष्टि किंडो ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना में बसिया थाना क्षेत्र के लौवाकेरा अंबा बगीचा में वज्रपात की चपेट में आने से सूरज महतो (16) की मौत हो गयी. गुरूवार को वह रामकुंवर, शंकर, परमेश्वर, आर्यन, पूनम, राधा देवी, छोटी आदि दोस्तों के साथ अंबा बगीचा में आम चुनने गया था. आम चुनने के दौरान बारिश होने लगी. बारिश के बचने के लिए वे सभी समीप के झोपड़ी में चले गये.

इसी दौरान वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में सूरज आ गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन में सूरज को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. तब तक सूरज की मौत हो चुकी थी. वहीं वज्रपात से राधा देवी मामूली रूप से झुलस गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें