25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : छेड़खानी का आरोप लगाकर दो बारातियों को पीटा, बाद में पुलिस को सौंपा

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित तिलसिरी गेरेटोली में बुधवार की रात दो युवकों को छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया है. बाद में पुलिस को सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक इलाज […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित तिलसिरी गेरेटोली में बुधवार की रात दो युवकों को छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया है. बाद में पुलिस को सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया. अभी दोनों युवकों को थाने में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

इस मामले में गांव की एक महिला ने दोनों युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. उसने कहा है कि छोटा भाई रंजीत की गांव में शादी थी. सलामी गांव से बारात आया था. बारात में शामिल उसी गांव के निवासी बाल्मीकि उरांव व नीरज उरांव महिला को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगे.

शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इस पूरे मामले को लेकर युवकों का कहना था कि शादी समारोह में हम लोग मेहमान बनकर आये थे. हंसी मजाक चल रही थी. अचानक ही महिला के पति को हमारा मजाक बुरा लग गया और पूरे गांव वालों के साथ हमला कर दिया. जिसमें हम गंभीर रूप से घायल हैं.

दोनों ने छेड़-छाड़ जैसे आरोप को गलत बताया है. थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने कहा कि आवेदन मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें