।। दुर्जय पासवान ।।
फादर रजत ने कहा कि जल ही जीवन है. ईश्वर हमारी आवश्यकताओं को जानते हैं. वे समय पर पानी भेजेंगे. हम अपने विश्वास में दृढ़ रहे. किसानों के हर दुख ईश्वर दूर करेंगे. बारिश शुरू हो तो किसान खेती में लग जाये. अगर हम हर बूंद का उपयोग करेंगे तो निश्चित रूप से हर एक बूंद का फल हमें अच्छा फसल मिलेगा.
उन्होंने सभी लोगों से वर्षा जल के संरक्षण करने की भी अपील की. फादर ने कहा कि बारिश को जमा करने के लिए अच्छा उपाय है कि डोभा, तालाब, कुआं, चेकडैम में पानी की धार के रास्ता को मोड़ दें. जिससे वहां पानी जमा हो सके. इससे होगा कि हम अपनी का उपयोग कर सकेंगे. पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसके बिना हम जी नहीं सकते हैं.
इसलिए पानी बचाने के लिए हम सभी को मिलकर पहल करनी चाहिए. मौके पर फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर अजीत, फादर अगस्तुस, फादर राजेंद्र, फादर विनोद, फादर रेमिस, फादर अनूप, फादर सिमोन, फादर इनोसेंट, फादर प्रदीप, सिस्टर ललिता, सिस्टर सुधा, सिस्टर जसिंता, जेम्स सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.