21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : अच्‍छी बारिश के लिए ईसाई समुदाय के हजारों लोगों ने की ईश्वर की प्रार्थना

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के ईसाई समुदाय के लोगों ने अच्छी वर्षा के लिए रविवार को ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर चैनपुर के प्राचीन स्थल बेंदोरा में तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों ईसाई समुदाय के लोगों ने हिस्‍सा लिया और ईश्वर से प्रार्थना की. […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के ईसाई समुदाय के लोगों ने अच्छी वर्षा के लिए रविवार को ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर चैनपुर के प्राचीन स्थल बेंदोरा में तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया.
जिसमें हजारों ईसाई समुदाय के लोगों ने हिस्‍सा लिया और ईश्वर से प्रार्थना की. तीर्थयात्रा का शुभारंभ चैनपुर व गुमला के मेन रोड से रोजरी विनती प्रार्थना कर किया गया. तीर्थयात्रा प्रोशेसन छोटानागपुर के प्रेरित ईश सेवक फादर कोन्सटेंट लिवंस की पवित्र भूमि लिवन्स डेरा बेंदोरा पहाड़ी तक गयी. इसके बाद नये डीन फादर रजत एक्का की अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया.

फादर रजत ने कहा कि जल ही जीवन है. ईश्वर हमारी आवश्यकताओं को जानते हैं. वे समय पर पानी भेजेंगे. हम अपने विश्वास में दृढ़ रहे. किसानों के हर दुख ईश्वर दूर करेंगे. बारिश शुरू हो तो किसान खेती में लग जाये. अगर हम हर बूंद का उपयोग करेंगे तो निश्चित रूप से हर एक बूंद का फल हमें अच्छा फसल मिलेगा.

उन्होंने सभी लोगों से वर्षा जल के संरक्षण करने की भी अपील की. फादर ने कहा कि बारिश को जमा करने के लिए अच्छा उपाय है कि डोभा, तालाब, कुआं, चेकडैम में पानी की धार के रास्ता को मोड़ दें. जिससे वहां पानी जमा हो सके. इससे होगा कि हम अपनी का उपयोग कर सकेंगे. पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसके बिना हम जी नहीं सकते हैं.

इसलिए पानी बचाने के लिए हम सभी को मिलकर पहल करनी चाहिए. मौके पर फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर अजीत, फादर अगस्तुस, फादर राजेंद्र, फादर विनोद, फादर रेमिस, फादर अनूप, फादर सिमोन, फादर इनोसेंट, फादर प्रदीप, सिस्टर ललिता, सिस्टर सुधा, सिस्टर जसिंता, जेम्स सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें